Business

जानें किस देश का बैंक है सबसे ज्यादा सुरक्षित

By Aastha Paswan

Sep, 29, 2024

Source: Google

बैंक पैसा सुरक्षित रखने के लिए सबसे बेहतर स्थानों में से एक हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 3 ऐसे बैंक हैं जिन्हें सबसे सुरक्षित माना जाता है.

ये तीन बैंक हैं- एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई.

इन तीनों बैंकों को आरबीआई की D-SIB श्रेणी में रखा गया है.

D-SIB का मतलब डोमेस्टिक सिस्टेमिकली इम्पॉर्टेट बैंक होता है.

यह इतने महत्वपूर्ण बैंक हैं कि इनके गिरने से देश की अर्थव्यवस्था टूट सकती है.

इसलिए सरकार और आरबीआई कभी इन बैंकों को कभी डूबने नहीं दे सकती.

आरबीआई ने इस लिस्ट की शुरुआत 2015 में की थी