Business
By Aastha Paswan
Sep, 21, 2024
Source: Google
EYकंपनी की 26 वर्षीय कर्मचारी की वर्कलोड से मौत हो गई.
इस अमेरिकी कंपनी की कर्मचारी एक भारतीय थी.
सरकार ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.
अब चर्चा उठी है कि सबसे ज्यादा कहां काम कराया जाता है.
सबसे ज्यादा 61 घंटे हर सप्ताह काम भूटान में कराते हैं.
भारत में भी हर हफ्ते 51 घंटे काम कराया जाता है.
बांग्लादेश में भी हर सप्ताह 47 घंटे काम कराते हैं.
मॉरिशेनिया में हर सप्ताह लोग 46 घंटे काम करते हैं.
अफ्रीकी देश कांगो में हर सप्ताह 45 घंटे काम होता है.