Viral
जानें,
संतरे
में कौन-सा
एसिड
होता है ?
By Simran Sachdeva
August 8, 2024
फल खाना हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है
Source : Pexels
फलों में कई विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं कि संतरे में कौन-सा एडिड पाया जाता है
संतरे में Citric Acid पाया जाता है
इसके अलावा, नींबू और कई खट्टे फलों में यहीं एसिड पाया जाता है
Citric Acid एक प्राकृतिक एसिड है, जिसका प्रयोग खाद्य उद्योग में किया जाता है
इसके अलावा, Citric Acid का इस्तेमाल दवाओं में भी किया जाता है
ये त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है
Read next
भारत
में
तिरंगे
का
अपमान
करने पर क्या
सजा
मिलती है ?