Viral

कहां हैं दुनिया की सबसे लंबी सड़क?

By Simran Sachdeva

October 2, 2024

जब आप जीवन में बोर होने लगे तो आप लंबी यात्रा के लिए निकल जाते है

Source : Pexels

वो सफर और सुहाना हो जाता है जब आप कभी ना खत्म होने वाली सड़कों पर गाड़ी चला रहे हो

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी सड़क कहां की है. अगर नहीं, तो चलिए जानते है

पैन अमेरिकन राजमार्ग दुनिया का सबसे लंबा हाईवे है, जो उत्तर और दक्षिण अमेरिका को कनेक्ट करता है

इस सड़क की कुल लंबाई करीब 30,000 कीलोमीटर है

ये अलास्का से शुरू होकर अर्जेंटीना में जाकर खत्म होता है 

बता दें कि इस हाइवे का निर्माण 14 देशों ने मिलकर किया था

जिसमें यूएस, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, कनाडा और अर्जेंटीना जैसे देश शामिल है