Business

रूल ऑफ 72 से जानें कब दोगुना होगा पैसा?

By Aastha Paswan

Aug, 28, 2024

Source: Google

हर निवेशक की पहली ख्वाहिश पैसा डबल करने की होती है.

आपका पैसा कितने दिन में डबल होगा यह जानना आसान है.

इसके लिए आप रूल ऑफ 72 को अप्लाई कर सकते हैं.

जैसे किसी एफडी पर आपको 8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा.

72 को 8 से भाग देने पर 9 आया, जो पैसा डबल होने का समय है.

यानी इस एफडी में 9 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा.

6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है तो इससे 72 को भाग दीजिए.

यहां आपका निवेश किया पैसा 12 साल में डबल हो जाएगा.