Business
By Aastha Paswan
Aug, 25, 2024
Source: Google
केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का ऐलान किया है.
यह ओपीएस और एनपीएस के तीसरी पेंशन स्कीम है.
यूपीएस का लाभ केंद्र के 23 लाख कर्मचारियों को मिलेगा.
इसमें सरकार का योगदान 18.5 फीसदी होगा.
यूपीएस के तहत अधिकमत पेंशन अतिंम सैलरी का 50% होगी.
इसके लिए कर्मचारी को 25 साल की नौकरी करनी ही होगी.
स्कीम में न्यूनतम् पेंशन 10,000 रुपये की होगी.
जितने साल काम किया है उसी अनुपात में पेंशन मिलेगी.
यह पेंशन स्कीम अगले साल अप्रैल से लागू हो जाएगी.