TECH
By Aastha Paswan
Sep, 29, 2024
Source: Google
मोबाइल फोन का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं.
कोई भी फोन बिना सिम के सिर्फ एक डिब्बे जैसा है.
फोन में SIM न हो तो कॉलिंग नहीं हो सकती है.
फोन में नेटवर्क भी सिम की वजह से ही आता है.
फीचर फोन हो या स्मार्टफोन, सब में SIM जरूरी होता है.
लेकिन क्या आप SIM का पुरा मतलब जानते हैं.
SIM का फुल फॉर्म होता है सब्सक्राइबर (S) आइडेंटिटी (1) मॉड्यूल (M).
फोन में यूज होने वाले सिम कार्ड की चौड़ाई 25mm होती है.
सिम कार्ड की लंबाई 15mm और मोटाई 0.76mm होती है.