Business
By Aastha Paswan
Aug, 07, 2024
Source: Google
मुसीबत कभी बताकर नहीं आती. इसके लिए तैयार रहें.
इसकी तैयारी आप इमरजेंसी फंड बनाकर शुरू करें.
इससे किसी मुश्किल में पैसों की जरूरत पूरी होती है.
आपको लोन लेने या हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी.
इमरजेंसी फंड मासिक खर्चे के आधार पर तय होता है.
इसकी रकम आपके मासिक खर्च का 6 गुना होनी चाहिए.
आपका मासिक खर्च 50 हजार है तो यह फंड 3 लाख हो.
इमरजेंसी फंड का पैसा सेविंग अकाउंट में नहीं रखें.
इसे लिक्विड फंड में रखने से ज्यादा ब्याज भी मिलेगा.