By Ritika
Aug 26, 2024
Source-Pexels
डॉग की लगभग 340 से अधिक नस्लें हैं, जिन्हें विभिन्न संगठन मान्यता देते हैं। इनमें से कुछ बहुत पसंद की जाती हैं, जैसे लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड
कुत्तों की किसी भी गंध को पहचाने की क्षमता इंसानों से लगभग 40 लाख गुना बेहतर होती है। वे गंध के जरिए से बहुत सी जानकारी हासिल कर लेते हैं
कुत्ते इंसानों की भावनाओं को समझने में बहुत माहिर होते हैं। वे हमारे चेहरे के भाव और आवाज के संकेतों को पहचान सकते हैं, जिससे वे हमारे मूड को समझ सकते हैं
कुत्ते अपने मालिकों के प्रति काफी वफादार होते हैं। रिसर्च से पता चलता है कि वे अपने मालिकों के साथ गहरे इमोशनल बॉन्ड बनाते हैं
कुत्तों के आकार में विविधता होती है, जिसमें चिहुआहुआ से लेकर डेन, जो दुनिया के सबसे बड़े कुत्तों में से एक है