Viral
जानें,
मशरूम कटलेट्स
के
बनाने
के बेहद
आसान
तरीके
By Saumya Singh
July 28, 2024
Source : Google
आज हम आपको मशरूम कटलेट्स के बारे में बताने वाले हैं, तो आइए जान लेतें हैं बनाने के तरीके
सबसे पहले आलू को उबालकर, छीलकर मैश कर लें
अब मशरूम के 6 से 8 छोटे-छोटे टुकड़े कर लें
पैन में 2 चम्मच तेल गरम करें और इसमें 1 मिनट तक कटे हुए प्याज भूनें
अब इसमें मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक और कटा हुआ टमाटर मिलाएं
इसे टमाटर के नरम होने तक पकाएं
अब इसमें मशरूम मिलाकर तब तक पकाएं, जब तक कि इसकी नमी दूर न हो जाए
अब इस मिश्रण को मसले हुए आलू में मिला दें। गरम मसाला, मोनोसोडियम ग्लूटामेट और ब्रेड क्रम्ब मिलाकर सारी चीजों को आपस में मिला लें
अब इस मिश्रण से पैटीज तैयार करें और इन्हें चावल के आटें में लपेटे
कड़ाही या पैन में तेल गर्म करें। इसमें इन पैटीज को शैलो फ्राइ कर लें। दोनों तरफ से कुरकुरे होने तक पका लें