Viral

जानें दिल्ली के चांदनी चौक का पुराना नाम

By Simran Sachdeva

August 9, 2024

दिल्ली के चांदनी चौक का नाम तो आपने काफी बार सुना ही होगा

Source: Pexels

फिल्मों में चांदनी चौक की जगह को बहुत बार दिखाया भी जाता है

इसके साथ ही, ये जगह शादी की शॉपिंग के लिए काफी मशहूर है

यहां आपको हर तरह के कपड़ें, गहने और जरुरत का सामान मिल जाएगा

ये बहुत ही पुराना बाजार है, जिसका इतिहास 370 साल पुराना है 

यहां जो पतली गलियां है, उन्हें कटरा कहा जाता है 

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के चांदनी चौक का पुराना नाम क्या था? 

तो बता दें कि पहले चांदनी चौक को शाहजहानाबाद के नाम से जाना जाता था