Business

जानें Saving Account में पैसे रखने की लिमिट

By Aastha Paswan

July, 27. 2024

Source: Google

बैंक के सेविंग अकाउंट में करोड़ों लोग पैसा रखते हैं.

पैसों की सुरक्षा के साथ-साथ इस पर ब्याज भी मिलता है.

लेकिन, सेविंग अकाउंट में पैसे रखने की लीमिट होती है

लिमिट से ज्यादा पैसा रखने पर इनकम टैक्स विभाग को जानकारी देनी होती है.

अगर आप एक वित्त वर्ष में 10 लाख रुपये से अधिक जमा करते हैं.

तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस रकम स्रोत पूछ सकता है.

खाताधारक से जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर जांच भी कर सकता है.

जांच में पैसे का स्रोत गलत पाए जाने पर कार्रवाई होती है

इनकम टैक्स विभाग जमा रकम पर 60% टैक्स, 25% सरचार्ज, और 4% सेस लगा सकता है