Lifestyle
बालों को
Highlight
करवाने से पहले जान लें
नुकसान
By Khushi Srivastava
Aug 13, 2024
आजकल महिलाएं अपने बालों को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए उन्हें हाइलाइट कराती है
Source: Freepik
लेकिन हाइलाइटिंग के बहुत से नुकसान हैं जो वो नहीं जानती हैं
हाइलाइटिंग से बाल ड्राई हो सकते हैं, जिससे वे आसानी से टूट सकते हैं
हाइलाइटिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया केमिकल स्कैल्प को खुजली और एलर्जी का कारण बना सकते हैं
हाइलाइटिंग के बाद बालों की प्राकृतिक चमक कम हो सकती है, और वे बेजान लग सकते हैं
हाइलाइटिंग के बाद बालों का प्राकृतिक रंग उड़ जाता है और बार-बार ट्रीटमेंट की जरूरत हो सकती है
हाइलाइटेड बालों की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है, जैसे कि खास शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग
हाइलाइटिंग से बालों में फ्रिज़ और डैमेज हो सकता है, जिससे बालों को सेट करना कठिन हो जाता है
क्या है Hypothyroidism, लड़कियों में यह क्यों बढ़ रहा है
NEXT STORY