Business

जानें  Home Loan और Mortgage में अंतर

By Aastha Paswan

Sep, 14, 2024

Source: Google

होम लोन और मॉर्गेज दोनों मकान के लिए लिये जाने वाले कर्ज हैं.

हालांकि, इनके बीच में एक बड़ा अंतर है.

इस अंतर के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं.

होम लोन कोई मकान खरीदने या उसकी मरम्मत के लिए लेते हैं.

इस पैसे का इस्तेमाल आपको इन्हीं कामों के लिए करना होता है.

जबकि मॉर्गेज पहले से मौजूद मकान पर लिया जाने वाला लोन है.

लेकिन आप इस पैसा को किसी भी काम के लिए यूज कर सकते हैं.

मॉर्गेज की ब्याज दर आम तौर पर होम लोन से ज्यादा होती है.