Business
By Aastha Paswan
Oct, 02, 2024
Source: Google
क्रेडिट स्कोर एक 3 अंकों की VEक्क्रेडिटवर्थिनस दिखाती है
भारत में चार प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो हैं जो आपको क्रेडिट स्कोर प्रदान करते हैं.
सिबिल स्कोर, एक्सपेरियन, इक्लिफैक्स और हाई मार्क भी क्रेडिट स्कोर देते हैं.
क्रेडिट स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री, पेमेंट हिस्ट्री और यूज पर आधारित होता है.
हाई क्रेडिट स्कोर का मतलब कम जोखिम है, जिससे लोन मिलना आसान होता है.
हर भारतीय नागरिक को साल में एक बार चारों ब्यूरो से फ्री क्रेडिट स्कोर मिलता है.
अच्छे क्रेडिट स्कोर से आपको क्रेडिट कार्ड और लोन पर कम ब्याज दर देनी होती है.
सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह केवल एक ब्यूरो है.
अपनी क्रेडिटवर्थिनेस पर नजर रखने के लिए सभी ब्यूरो का स्कोर चेक करना चाहिए.