Viral

International Cat day पर बिल्लियों से जुड़े कुछ Interesting facts जानें

By Ritika

Aug 08, 2024

बिल्लियां अपनी लंबाई से 6 गुना ज्यादा उंचाई तक जंप कर सकती हैं। ऐसा बिल्लियों के पैरों की मजबूत मसल्स की वजह से होता है 

Source-Pexels

बिल्लियां अपनी लंबाई से 6 गुना ज्यादा उंचाई तक जंप कर सकती हैं। ऐसा बिल्लियों के पैरों की मजबूत मसल्स की वजह से होता है 

बिल्लियों की कुल 18 उंगलियां होती हैं। उनके आगे के पंजों में 5-5 और पीछे के पंजों में 4-4 उंगलियां देखी जाती हैं

बिल्ली की जिंदगी का एक साल इंसानों की जिंदगी के 15 सालों के बराबर है

इन्सानों की तुलना में बिल्लियों की सूंघने की शक्ति चौदह गुना ज्यादा होती है

बिल्लियों की दूर की नज़र तो बहुत ते होती है मगर बहुत नजदीक लगभग 20 सेंटीमीटरआने पर उन्हे सब धुंधला नजर आता है

सिंगापुर बिल्लियों की सबसे छोटी किस्म है। वहीं, मेन कून बिल्लियों की सबसे बड़ी पालतु किस्म है

सबसे उम्रदराज बिल्ली 38 साल की थी