Tech & Auto 

जानें किस महीने में सबसे कम कीमत में मिलता है Iphone

By Simran Sachdeva

July 29, 2024

जब भी मोबाइल खरीदने की बात आती है, तो iPhone खरीदना ज्यादातर लोगों की पहली पसंद रहती है

Source : Pexels

मगर इस फोन को खरीदना सभी लोगों के लिए इतना आसान भी नहीं है 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल के किस महीने में Iphone सबसे सस्ता मिलता है? 

इस महीने Iphone की करीब 10 हज़ार रुपए तक कीमत सस्ती हो जाती है 

दरअसल एप्पल सितंबर के महीने में नई Iphone सिरीज को लॉन्च करता है 

जिसके चलते कंपनी पुराने फोन की कीमत में 10 हज़ार रुपए तक कम कर देती है

इसका मतलब ये है कि अगर आप भी Iphone खरीदना चाह रहे हैं तो आने वाले सितंबर में खरीद सकते हैं

बता दें कि इस बार iPhone 16 सीरीज के इस महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है