Lifestyle

कहीं आपका सच्चा दोस्त धोखेबाज तो नहीं, ऐसे जानें

By Ritika

Oct 08, 2024

दुनिया में आते ही हम कई रिश्तों से जुड़े जाते हैं, जैसे माता-पिता, भाई-बहन, बुआ, चाचा-चाची, मामा-मामी,  ताऊ-ताई आदि। लेकिन एक रिश्ता जो हम खुद बनाते हैं वो है दोस्ती का

Source-Pexels

हम किसी दोस्त बना रहे हैं, किसे सच्चा दोस्त ये हम खुद ही सोचते हैं लेकिन सोचिए अगर आप जिस व्यक्ति को सच्चा दोस्त कह रहे है वो धोखेबाज निकला तो? चलिए जानते हैं कि आप सच्चा दोस्त कैसे पहचान सकते हैं

सच्चा दोस्त आपके अच्छे लगने और अच्छे काम या अच्छी बात पर तारीफ करता है लेकिन कुछ गलत दिखने पर आपकी कमियां भी गिनाता है। पॉजिटिव के साथ ही नेगेटिव प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नहीं झिझकेगा

वहीं, चापलूस लोग हमेशा सिर्फ तारीफ पर ध्यान देते हैं और कुछ गलत दिखने पर भी आपको रोकते नहीं है

सच्चे दोस्त आपके साथ सिर्फ फोटो फ्रेम या फिर घूमते समय ही नजर नहीं आते हैं बल्कि वह सच में आपके साथ रहती है और आपकी केयर करते हैं

जबकि एक चापलूसी वाला दोस्त मुखौटा लगाए आपका साथ देने का वादा करता है लेकिन मुश्किल समय में पीछे हट जाता है

सच्चा दोस्त हमेशा अपना दोस्त का भला चाहता है। कमियों के बावजूद वह आपको अपनाते हैं, लेकिन उनमें धीरे-धीरे सुधार करते हैं और आपकी कमियां भी बताते हैं बेशक आपसे गुस्सा क्यों न हो

वहीं नकली दोस्ती रखने वाले या फिर खराब संगत के लोग आपके गलत करने पर भी कुछ नहीं बोलेंगे, इसलिए ऐसे लोगों से दूरी बनाना ही बेहतर होता है

जब आप किसी तरह की परेशानी में होंगे या फिर उदास दिखाई देंगे तो सच्चा दोस्त यह जानना चाहेगा कि आप कैसे हैं। या आपके अंदर क्या चल रहा है

दोस्ती का दिखावा करने वाला दोस्त आपकी भावनाओं की बजाय यह जानना चाहेंगे कि परेशानी के पीछे कोई मिस्ट्री तो नहीं है और वह सांत्वना भरे शब्दों में चीजों को कुरेदने की कोशिश करेंगे