Business

जानें कार खरीदने पर कितना लगता है TAX?

By Aastha Paswan

Aug, 03, 2024

Source: Google

1200 सीसी तक इंजन वाली कार पर 28 फीसदी जीएसटी है.

इसके अलावा 1 फीसदी सेस तो कुल टैक्स 29 फीसदी होता है.

1200 सीसी तक इंजन, लंबाई 4 मीटर से ज्यादा तो 43% टैक्स

1200 सीसी से ज्यादा का इंजन है तो 50% टैक्स देना होगा.

इसके अलावा 15 फीसदी तक रोड टैक्स भी देना पड़ता है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 44 फीसदी जीएसटी चुकाना पड़ता है.

रेनो की डस्टर पर 29 फीसदी तो लैंड रोवर पर 30% टैक्स है.

ऑल्टो के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये है.

इसमें 80,195 रुपये सिर्फ जीएसटी के रूप में शामिल होते हैं.