Business

जानें कितने तरह के होते हैं बैंक के चेक

By Aastha Paswan

July, 11, 2024

Source: Google

बेअरर चेक रखने वाले को पैसे का भुगतान किया जाता है.

चेक पर जिसका नाम हो उसे ही भुगतान के लिए ऑर्डर चेक होता है.

क्रॉस चेक जमा भले ही कोई करे पैसा उसे मिलेगा जिसका नाम लिखा है.

ओपन चेक से धारक किसी भी बैंक से भुगतान प्राप्त कर सकता है.

पोस्ट डेटेड चेक बाद की किसी तारीख पर भुगतान के लिए होता है.

चेक जारी होने के 3 महीने बाद अवैध हो जाता है, जिसे बासी चेक कहते हैं.

एक देश में जारी कर दूसरे में भुगतान लेने के लिए ट्रैवलर चेक होते हैं.

सेल्फ चेक से पैसा जारी करने वाले के खुद के ही खाते में आता है.

एक के खाते से दूसरे को भुगतान करने के लिए बैंकर चेक जारी होता है.