Viral
जानें
कैसे
हुई थी
भारत
में
शतरंज
की
शुरुआत
By Simran Sachdeva
July 22, 2024
शतरंज खेलना दिमाग का खेल माना जाता है, जिसमें तुरंत लिए गए फैसले काफी काम आते हैं
Source - Pexels
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खेल की शुरूआत कैसे हुई थी. अगर नहीं मालूम तो चलिए जानते हैं
सबसे पहले तो बता दें कि इस खेल को पहले चतुरंज के नाम से जाना जाता था
शतरंज के खेल की शुरूआत की बात करें तो ये महाभारत के समय से मानी जाती है
लेकिन ये खेल सबसे ज्यादा पॉपुलर गुप्तगाल के दौरान होने लगा
दरअसल शतरंज एक प्रकार राजा और सेना का खेल है, जब राज्य के राजा और सेना का दूसरे राज्य से युद्ध हुआ करता था
जिसके चलते इस खेल का अविष्कार माना जाता है. साथ ही उस वक्त लोग मनोरंजन के तौर पर शतरंज खेला करते थे
वर्तमान में इस खेल को चेस और शतरंज दोनों नामों से ही जाना जाता है
Read next
घर
पर
ऐसे
बनाएं
एप्पल जैम