Business

जानें भारत कहां से खरीदता है सोना?

By Aastha Paswan

May, 27, 2024

Source: Google Images

देश में हर साल लोग बड़ी संख्या में सोना खरीदते हैं

क्या आपको पता है यह गोल्ड आता कहां से है?

सोने के लिए साउथ अफ्रीका की खदानें फेमस हैं.

लेकिन, भारत में सबसे ज्यादा सोना स्विट्जरलैंड से आता है.

स्विट्जरलैंड. भारत के लिए सोने की दुकान बन गया है.

अप्रैल में स्विट्जरलैंड से भारत में सोने का सबसे अधिक आयात किया गया.

स्विट्जरलैंड दुनिया में सोने के आयात का सबसे बड़ा स्रोत है.

गोल्ड मार्केट में इसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है.

इसके बाद यूएई और साउथ अफ्रीका का स्थान है.