BOLLYWOOD

Kiara Advani Outfits: जन्माष्टमी के त्योहार पर कियारा के इन आउटफिट्स को करें कैरी

By PRIYA MISHRA

AUG 21, 2024

कियारा आडवाणी की गिनती एक प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस में होती है,जिन्होंने बैक टू बैक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं

कियारा एक्टिंग ही नहीं, स्टाइल के मामले में भी सबसे आगे हैं

एक्ट्रेस हर आउटफिट को वह बेहद ही स्टनिंग तरीके से कैरी करती हैं

इस लुक में कियारा ने मल्टीकलर लहंगा पहना हैं पिंक और येलो जैसे कलर उनके लुक को खास बना रहे हैं

आप इस आउटफिट के साथ लाइट मेकअप और ओपन ब्रेड लुक कैरी कर सकती हैं

कियारा का यह लहंगा यकीनन बेहद ही अपीलिंग है और जन्माष्टमी पर इसे पहनकर आप अपने लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं

सिंपल लेकिन एलीगेंट आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में कियारा की तरह पिंक साड़ी को स्टाइल कर सकती है

इस पिंक साड़ी के साथ प्रिंटेड या कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज को पेयर करके अपने लुक को खास बनाएं

आप कियारा की तरह एंब्रायडिड शरारा को स्टाइल करते हुए अपने लुक को खास बनाएं

प्लेन साड़ी के साथ एंब्रायडिड या प्रिंटेड ब्लाउज को पेयर करके अपने लुक को खास बना सकती हैं

पोल्का डॉट एक ऐसा प्रिंट है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता है और इसे आम दिनों के साथ-साथ खास अवसर पर भी पहना जा सकता है