BOLLYWOOD

Khushi Kapoor First Ramp Walk: एक्ट्रेस ने रुमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना संग किया रैंप पर डेब्यू

By PRIYA MISHRA

AUG 01, 2024

एक्ट्रेस खुशी कपूर ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना संग रैंप डेब्यू किया

खुशी कपूर ने अपने इस पहले फैशन शो की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया 

खुशी कपूर ने एक फेमस फैशन डिजाइनर के लिए अपना पहला शो करके फैशन की दुनिया में अपनी शुरुआत की

30 जुलाई को इंडिया कॉचर वीक 2024 में गौरव गुप्ता के कलेक्शन के लिए पहली बार रैंप पर गईं और वॉक किया

इस रैंप वॉक से पहले खुशी को अपनी बड़ी बहन जान्हवी से खास सलाह मिली थी

खुशी कपूर ने बताया जान्हवी कपूर ने फैशन शो डेब्यू से पहले 'शांत' रहने की सलाह दी थी

खुशी कपूर ने सिल्वर फिशटेल लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने पुल स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउच पहना हुआ था

'द आर्चीज' को स्टार और रुमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना ने ब्लैक कलर की क्लासिक शेरवानी पहनी थी

खुशी और वेदांग रैंप पर एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट दे रहे थे