Business
By Aastha Paswan
Aug, 01, 2024
Source: Google
रेलवे ने समदंर पर एक खास पुल बनाया है.
यह देश का पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है.
यह रेलवे ब्रिज समुद्री जहाज के आने पर खुलेगा.
फिर ट्रेन आने से पहले बंद हो जाएगा.
वर्टिकल लिफ्ट की यह सुविधा न्यू पम्बन ब्रिज पर दी गई है.
न्यू पम्बन ब्रिज 2.05 किमी लंबा है और तीन मीटर ऊंचा है.
इस पुल के दोनों ओर ट्रेनों का संचालन होगा
वर्टिकल ब्रिज के निर्माण 545 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है.
इस ब्रिज पर ट्रेन की स्पीड 80 किमी/घंटा रहेगी.