BOLLYWOOD
Keerthy Suresh Saree Looks:
पार्टी फंक्शन में यंग गर्ल्स देखेंगी कमाल, पहनें कीर्ति सुरेश की जैसी व्हाइट साड़ियां
By PRIYA MISHRA
SEP 20, 2024
साउथ इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बेहतरीन एक्टिंग के साथ अपने यूनिक स्टाइल और फैशनेबल अंदाज के लिए जानी जाती हैं
कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और आए दिन कैजुअल से लेकर खूबसूरत एथेनिक लुक्स में तस्वीरें साझा करती रहती हैं
एक्ट्रेस अधिकतर ट्रेडिशनल साड़ियां और एथेनिक आउटफिट्स स्टाइल करना पसंद करती हैं
कीर्ति सुरेश के इन आउटफिट से आप भी इवेंट्स के लिए आइडियाज ले सकती हैं
एक्ट्रेस कीर्ति ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी फ्लोरल प्र
िंट्स के साथ व्हाइट कॉटन साड़ी को ड्रेप किया है
इस लुक में कीर्ति सुरेश ने बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडेड नेट साड़ी को स्टाइलिश डायमंड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ कैरी क
िया है
आप भी ये व्हाइट साड़ी लुक मैसी बन और फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ ट्राई कर सकती हैं
आप भी कीर्ति सुरेश का ये खास रॉयल आइवरी एंब्रॉयडेड साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं
आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आम मार्केट तक हर जगह सुपर लाइटवेट टिश्यू साड़
ियां काफी पॉपुलर और डिमांडिंग हैं
इस तरह का सिंपल और सटल साड़ी लुक पार्टी फंक्शन से लेकर फॉर्मल इवेंट्स तक हर जगह जचता है
Latest Anarkali Kurti Designs: 40 साल से ऊपर की महिलाएं ट्राई करें ये अनारकली कुर्ती,लग
ेंगी सबसे खूबसूरत
NEXT STORY