BOLLYWOOD
Keerthy Suresh Ethnic Look:
वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं, कीर्ति के ये खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स
By PRIYA MISHRA
SEP 23, 2024
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक है
कीर्ति देखने में बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ सुपर टैलेंटेड,कॉन्फिडेंट और फैशनेबल हैं
कीर्ति सुरेश प्रोफेशनल शूट्स से हटकर पर्सनल लाइफ में अधिकतर एथेनिक आउटफिट्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं
ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी कीर्ति के खूबसूरत एथेनिक वार्डरोब से कुछ बढ़िया आउटफिट ऑप्शंस जैसे लहंगा,साड़ी और सूट डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी मस्टर्ड कलर का प्लेन चूड़ीदार सेट मैचिंग दुपट्टे और गोल्डन इयररिंग्स के साथ कैरी किया है
कीर्ति ने बेहद खूबसूरत ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है
आजकल इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां काफी ट्रेंडी और पॉपुलर हैं,जिन्हें आप किसी भी वेडिंग इवेंट पर एक्सेस
रीज के साथ कैरी कर सकती हैं
इस लुक में कीर्ति ने मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को सुपर स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज और मैचिंग फ्लोरल दुपट्टे के साथ कैरी किया है
इस लुक में कीर्ति ने ब्लश पिंक कलर की खास साड़ी को स्टाइलिश स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है
एक्ट्रेस ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश मस्टर्ड पेप्लम कुर्ता सेट खास गोल्डन झुमको के साथ कैरी किया है
किसी भी खास इवनिंग कॉकटेल इवेंट पर रेट्रो स्टाइल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये ब्लैक साड़ी लुक स्टाइल कर सकती हैं
Celebrity Fashion: प्लस साइज लड़कियां भारती सिंह के आउटफिट से ले आइडिया, दिखेंगी खूबसूरत
NEXT STORY