Lifestyle

करवा चौथ पर ऐसे रखें स्किन का ग्लो बरकरार

By Ritika

Oct 12, 2024

करवा चौथ का त्योहार देश भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं

Source-Pexels Source-Google Images

लेकिन पूरा दिन उपवास रखने से त्वचा ड्राई और डिहाइड्रेट हो सकती है और ऐसे में डलनेस चेहरे से निखार छीन सकती है। ऐसे में करवा चौथ के व्रत पर अपनी स्किन का भी ध्यान रखें

त्योहारों के दौरान स्किन केयर रुटीन फॉलो करने से चेहरे में ग्लो बना रहता है। करवा चौथ में तो हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती हैं

ऐसे में लंबे समय तक उपवास रखने से स्किन पर असर दिखना शुरू हो जाता है। चलिए जानते हैं कि व्रत के दौरान अपनी त्वचा का ध्यान कैसे रखें

हमारी स्किन को भी पानी की जरूरत होती है। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए व्रत की एक रात पहले खूब पानी पिएं। आप कोकोनट वॉटर भी पी सकती हैं। इससे स्किन ज्यादा देर तक हाइड्रेट रहती है

रिपोर्ट के मुताबकि, व्रत के दौरान आप फेस मिस्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। नैचुरल रोज वॉटर यूज करने से स्किन फ्रेश और हाइड्रेट रहती है

गुलाब जल अपने कूलिंग और मॉइश्चराइजिंग प्रोपर्टी के लिए जाना जाता है> ये चेहरे से ड्राईनेस कम करेगा

सुबह अपने फेस को क्लींज करने के बाद एलोवेरा जेल से मॉइश्चराइज करें। इससे स्किन पर नमी बनी रहेगी

अगर आप पूरा दिन उपवास रख रही हैं तो एलोवेरा जेल चेहरे की डलनेस कम नहीं होने देगा। इससे चेहरे पर ताजगी बनी रहेगी

एलोवेरा जेल को आप नारियल तेल या बादाम के तेल के साथ भी स्किन पर अइप्लाई कर सकते हैं। इनमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स चेहरे की स्किन को ड्राई नहीं होने देते हैं