Business

अपना SIBIL स्कोर रखें स्ट्रॉन्ग, तुरंत मिलेगा लोन

By Aastha Paswan

Aug, 20, 2024

Source: Google

CIBIL स्कोर आपकी फाइनेंशियल पोजिशन की मजबूती का इंडिकेटर होता है

आसानी से लोन पाने के लिए CIBIL स्कोर अच्छा रखना होता है.

अगर आपका CIBIL स्कोर खराब है तो इसे सुधारने के कई तरीके होते हैं.

अगर आपने लोन लिया है तो उसकी ईएमआई तय समय पर दें.

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरें

किसी का लोन गारंटर बहुत सोच-समझकर बनें.

क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से कम ही इस्तेमाल करें.

ज्यादा लोन के लिए आवेदन करने से बचना चाहिए.

फाइनेंशियल एडवाइजर या क्रेडिट काउंसलर से मदद लें