Viral
सड़क
पर
चलते
समय इन
बातों
का रखें
ध्यान
By Simran Sachdeva
June 21, 2024
सड़क पर वाहन चलाते समय तो आपको नियमों को पालन करना ही होता है, लेकिन पैदल चलते समय भी कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी है
Source : Pexels
पैदल चलते वक्त हमेशा फुटपाथ का उपयोग करें. जहां फुटपाथ ना हो, वहां सड़क के एकदम बाई ओर ही चलें
कभी भी जल्दबाजी ना करें. सिग्नल तोड़कर या फिर सामने से गाड़ी को आता देख भागकर सड़क पार ना करें
ग्रीन सिग्नल होने के वक्त ही रोड को क्रॉस करें या फिर ट्रैफिक पुलिस है, तो उसके निर्देशों के अनुसार सड़क को क्रॉस करें
बस में चढ़ते वक्त हमेशा कतार में रहें और बस का हैंडल पकड़कर रखना चाहिए. उतरते वक्त भी बस के पूरी तरह से रुकने पर ही इंतजार करें
सड़क पार करते या फिर चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर जरूरी बात करनी है, तो एक सुरक्षित जगह देखकर बात करें
तेज आवाज में गाने सुनते हुए सड़क पर नहीं चलना चाहिए. इससे गाड़ी के हॉर्न और अन्य तरह की आवाज सुनाई नहीं देती है
Read next
महिलाओं
के लिए
तितली आसन
बेहद
कारगर
, जानें
फायदे