Auto

बारिश में AC चलाते समय इन बातों का रखें ख्याल

By Aastha Paswan

Sep, 22, 2024

Source: Google

बरसात में उमस के कारण कभी-कभी AC चलाया जा रहा है.

AC कमरे की नमी को सोखता है और चिपचिपाहट खत्म होती है.

भारी बारिश हो तो खुले में रखे AC यूनिट के किनारे पानी जम सकता है

आउटडोर यूनिट के आसपास पानी भर जाए तो AC न चलाएं.

बारिश के मौसम में कुछ लोग इसे कवर करके चलाने लगते हैं.

AC कवर करके चलाने से उसकी गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती है.

इसलिए कभी भी एसी को ढक कर नहीं चलाना चाहिए.

मौसम देखते हुए एसी को लोग रोज नहीं चलाते हैं.

लेकिन इसके फिल्टर को जरूर चेक करते रहना चाहिए.