Lifestyle

Online Shopping करते वक्त ध्यान रखें ये बातें 

By Simran Sachdeva

September 5, 2024

आजकल वक्त की कमी के चलते लोग बाजार जाकर खरीदारी नहीं कर पाते 

Source: Pexels

यहीं कारण है कि इन दिनों ऑनलाइन खरीदारी का चलन काफी बढ़ गया है

लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार ऐसा होता है कि कपड़ों का साइज या तो छोटा आ जाता है या फिर बड़ा आता है

ऐसे में यदि आप खरीदारी के समय इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप परफेक्‍ट फिटिंग के कपड़े खरीद पाएंगे

अगर आपको साइज L या M या XL आता है तो ये जरूरी नहीं है कि दूसरे ब्रांड का भी आपको वहीं साइज आ जाएगा

इसलि‍ए जरूरी है कि आप जब भी ऑनलाइन कपड़ों की खरीदारी करें तो उसका साइज चार्ट और मेजरमेंट जरूर चेक करें

मेजरिंग टेप का भी इस्तेमाल करें. ध्‍यान रखें कि टेप सब तरफ से बराबर हो, ऊंची-नीची नहीं. इसके बाद अपना साइज लें

जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे तो इन टिप्स को ध्यान में रखें. इससे आपको ऑनलाइन ऑर्डर करने में दिक्कत नहीं आएगी