Technology

Second hand iPhone खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें

By Simran Sachdeva

August 27, 2024

अगर आप सेकेंड हैंड iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें

Source : Pexels

सबसे पहले उस पुराने iPhone की बैटरी हेल्थ जरुर चेक करें

यदि बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से ज्यादा हो तो इस फोन को खरीदना बेहतर रहेगा 

पुराना iPhone खरीदने से पहले सीरियल नंबर जरुर चेक कर सकते हैं

आप IMEI नंबर से चेक कर पाएंगे कि ये फोन ऑरिजनल है या नहीं 

इसके अलावा, आप कैमरे से लेकर फेस ID जरुर चेक करें

एक बार जरुर जांच लें कि कहीं बैटरी और डिस्प्ले पहले बदली तो नहीं गई है 

इतना ही नहीं, आप पुराना iPhone खरीदते समय ऑरिजनल चार्जर की मांग कर सकते हैं