Lifestyle

Mules खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें

By Simran Sachdeva

August 17, 2024

जब भी हम फुटवियर खरीदने के लिए जाते हैं तो स्टाइल वाले जूतों पर सबसे पहले नजर जाती है

Source : Pinterest

लेकिन कई बार हम उन्हें कंफर्टेबल ना होने की वजह से रिजेक्ट कर देते हैं 

ऐसे में अगर आप म्यूल्स खरीदने जा रही हैं तो इन बातों का ध्यान रखें

कंफर्ट को ध्यान में रखकर म्यूल्स खरीद रही हैं तो बहुत बड़ी हील्स ना खरीदें

क्योंकि बड़ी हील को आप लंबे वक्त तक नहीं पहन पाएंगे

इसमें सोल कम से कम दिखे, बाहर को निकले हुए ये बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगेंगे

इसके अलावा, हल्का सा मार्जिन लेकर चलें, नहीं तो ये पांवों में कसे हुए नजर आएंगे

म्यूल्स खरीदने से पहले एक बार इसे पहनकर उनमें चलकर ज़रूर देख लें