By Ritika
July 13, 2024
Source-Pexels
ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, अगर आप अगली बार हील खरीदने जाए तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें
हील्स खरीदते समय ध्यान रखें कि वह ज्यादा टाइट या ढीली न हो, टाइट हील्स से पैरों में दर्द रहता है तो वहीं ढीली हील्स से गिरने का डर लगा रहता है
वो ही हील्स खरीदें जो पीछे से चौड़ी हो, पॉइंटेड हील्स पैरो में दर्द दे सकती है, इन हील्स के बजाए आप गोलाकर या आलमंड शैप के पंजों वाली हील्स पहन सकती है
पैडिंग या कुशन वाली हील्स पहनने से आपकी एड़ियों पर जोर नहीं पड़ेगा और काफी देर तक हील्स पहन पाएंगे
हील एड़ी के ठीक नीचे हो और पतली हील के बदले चौड़ी हील खरीदें