Viral

आंधी आने पर इन बातों का रखें ध्यान 

By  Khushi Srivastava

Aug 30, 2024

आंधी-तूफान के दौरान खुली जगह पर जमीन पर लेटकर सुरक्षा सुनिश्चित करें

Source: Pinterest

बिजली के खंभों और नंगी या टूटी हुई बिजली की तारों से दूर रहें

आंधी-तूफान के दौरान किसी दीवार के पास या उसके पीछे खड़े होने से बचें

आंधी-तूफान आने से पहले घर में चल रहे चूल्हा, स्टोव, और आग को तुरंत बुझा दें

आंधी-तूफान की तीव्रता बढ़ने पर बिजली के सभी स्विच बंद कर दें

अपने पास आवश्यक वस्तुएं जैसे पानी और आपातकालीन किट रखें

आंधी के दौरान घर की बालकनी में न खड़े रहें

आंधी-तूफान के समय खिड़कियाँ और दरवाजे पूरी तरह से बंद कर लें