Travel
हनीमून
पर
थाईलैंड
जाने से पहले इन
बातों
का रखें
ध्यान
By Simran Sachdeva
July 8, 2024
शादी के बाद हनीमून के लिए कपल्स किसी अच्छी जगह की तलाश में रहते है
Source : Pexels
लोगों को आजकल हनीमून के लिए थाईलैंड डेस्टिनेशन काफी पसंद आ रहा है
अगर आप भी थाईलैंड की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान में रखें
थाईलैंड टूरिस्ट का पसंदीदा स्पॉट होने के कारण आपको भीड़ और शोर शराबे का सामना करना पड़ सकता है
ऐसे में ध्यान रहे कि आप ठहरने के लिए शांत और अच्छी जगह का चयन करें
यदि आप शुद्ध शाकाहारी हैं तो आपको वहां खाने की समस्या हो सकती है. इसलिए ऐसे होटल में रुके जहां वेज खाना मिल सकें
याद रहें कि मंदिरों में जाने के लिए भूलकर भी शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट्स और शॉर्ट टॉप ना पहनें
थाइलैंड में शॉपिंग करते वक्त मोलभाव करें. क्योंकि विदेशी टूरिस्ट को देखकर दुकानदार कीमत को दुगना करके बताते हैं
ऐसे करें
समय
का सही
इस्तेमाल
Read next