Lifestyle

Office में अपने साथ रखें ये Healthy snacks, भूख लगने पर आएंगे काम 

By Simran Sachdeva

September 10, 2024

आजकल खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही है

Source: Google images

इसलिए आॉफिस में जब भी भूख लगे तो हेल्दी फूड ही अपने रूटीन में शामिल करें

आइए जानते हैं कि आप आॉफिस में कौन-से हेल्दी ऑप्शन चुन सकते हैं 

आप अपने साथ सोया नट्स बैग में रख सकते हैं, जो सूखे सोयाबीन से बनाए जाते हैं

मखाना एक आइडियल स्नैक हैं जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है

खाने के लिए हेल्दी ऑप्शंस की तलाश में है तो इस लिस्ट में ड्राई फ्रूट सबसे ऊपर आते हैं 

जिसमें आप बादाम रख सकते हैं, जो फोकस बढ़ाने में मदद करते हैं

कॉफी की तुलना में सेब बेहतर है, जो एनर्जी का ज्यादा इफेक्टिव सोर्स है