Business
By Aastha Paswan
Oct, 16, 2024
Source: Google
एक्सपर्ट्स ने बढ़िया रिटर्न पाने के लिए 5 स्टॉक्स पर नजर रखने की सलाह दी है.
इन स्टॉक्स के लिए नए टारगेट प्राइस भी सेट किये गए हैं
आज हम आपको इन पांच रेलवे स्टॉक्स और इनके टारगेट् प्राइस के बारे में बताएंगे
इस सूची में पहला नाम IRCTC का है. 895 का ये शेयर 990 रुपये तक जा सकता है
IRFC इस सूची का दूसरा नाम है. 151 रुपये का ये शेयर 210 रुपये तक जा सकता है
RVNL भी सूची में शामिल है. इसकी मौजूदा कीमत 474 रुपये है और ये 550 रुपये तक जा सकता है.
RITES के शेयर की मौजूदा कीमत 307 रुपये है. इसे 360 रुपये तक का टारगेट दिया गया है
IRCON सूची का 5वां स्टॉक है. इसकी कीमत 222 रुपये है और ये 270 तक जा सकता है
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले किसी एक्पर्ट की सलाह जरूर लें