BOLLYWOOD
Karwa Chauth Suits:
करवाचौथ के दिन जब पहनेंगी यह रेडीमेड मिलने वाले फैंसी सलवार-सूट तो सहेलियां भी पूछेंगी दुकान का पता
By ANJALI DAHIYA
OCT 09, 2024
सलवार-सूट में आप फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से घेरे में गोटा-पट्टी या कोई अन्य फैंसी लेस लगवा सकती हैं
इस तरह के सूट आप अलग से फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं
हैवी दुपट्टे के साथ में लुक को कम्प्लीट करें
स्ट्रैप के लिए आप पतले डिजाइन के नूडल स्ट्रैप स्लीवलेस डिजाइन को चुन सकती हैं
एवरग्रीन फैशन में फूल-पत्ती डिजाइन यानी फ्लोरल डिजाइंस को सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाता है
इसमें आपको ज्यादातर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन ज्यादा देखने को मिलेंगे
डेली वियर के लिए आप इसमें स्ट्रैट स्टाइल का डिजाइन बनवा सकती हैं
डिजाइन वाली पैन्ट्स मोहरी के साथ यह सिंपल लुक भी काफी स्टाइलिश लगेगा
फ्रेश लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के ऑम्ब्रेचिकनकारी डिजाइनके लॉन्ग सूट आप पहन सकती हैं
इसमें आपको पूरे सूट में चिकनकारी थ्रेड वर्क किया हुआ डिजाइन देखने को मिल जाएंगे
लुक में जान डालने के लिए आप पर्ल वर्क ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं
पैन्ट्स या चूड़ीदार पाजामी के साथ में इस लुक को कम्प्लीट किया जा सकता है
NEXT STORY
Navaratri 2024: महाअष्टमी की दुर्गा पूजा में लगेंगी पूनम का चांद, रश्मिका मंदाना जैसे पहनें आउटफिट