BOLLYWOOD
Karwa Chauth Suit Looks 2024:
करवा चौथ पर पहनें पंजाबी स्टाइल सूट, फेस्टिव लुक की हर कोई करेगा तारीफें
By ANJALI DAHIYA
SEP 29, 2024
आपको भी अपने सूट को कुछ डिफरेंट बनाना है तो आप इसमें सलवार को अट्रैक्टिव बनाएं
जिसके लिए सलवार की मोरी पर कुछ अलग सा वर्क करवाएं जैसे कोई बॉर्डर या सुंदर सी लेस लगाएं
पंजाबी सूट के साथ आप डिफरेंट टाइप की नेक लाइन जैसे पान शेप, वी शेप या राउंड शेप बनवाएं
पंजाबी सूट के साथ आप डिफरेंट टाइप की नेक लाइन जैसे पान शेप, वी शेप या राउंड शेप बनवाएं
नेकलाइन को हाईलाइट करने के लिए उस पर लेस या फिर पाइपिंग लगवाएं जिससे आप नेक अट्रैक्टिव नजर आएगा
पंजाबी सूट लुक में आप स्लीव्स में कुछ अलग से डिजाइन बनवा सकती है
आप स्लीव्स को अम्ब्रेला स्टाइल में बनवा सकती हैं या फिर स्लीव्स में कुछ बटन या फिर मोती का इस्तेमाल करवा सकती है
इससे स्लीव्स अट्रैक्टिव नजर आती है
अगर आपको पंजाबी कुड़ी दिखना है तो पटियाला सूट कैरी कर सकती हैं
इन सूट में आप कुर्ता और सलवार दोनों ही प्रिंटेड पहन सकती है