BOLLYWOOD
Karwa Chauth Special Dress:
इस करवाचौथ पर पहनें पर्पल कलर का लहंगा, इन डिज़ाइन को करें रीक्रिएट
By PRIYA MISHRA
SEP 27, 2024
करवाचौथ पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं,तो सेलिब्रिटीज की तरह पर्पल कलर के लहंगे पहन सकती हैं
आज हम अभिनेत्रियों के कुछ पर्पल कलर के लहंगे के डिज़ाइंस के बारे में बताने वाले हैं, जिस
े ट्राई कर सकती हैं
इस फोटो में मीरा कपूर ने पर्पल सिल्क लहंगे के साथ मरून कलर का दुपट्टा स्टाइल किया है
अगर आप भी ऐसा पर्पल कलर का लहंगा पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो उसके साथ गोल्डन क
लर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं
हिना खान ने पर्पल कलर का लहंगा पहना है, जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है
ऐसे डिज़ाइन वाले लहंगे के साथ आप पफ स्लीव्स डिज़ाइन या कोल्ड शोल्डर वाला एंब्रॉ
यड्रेड ब्लाउज़ स्टाइल कर सकती है
पूजा हेगड़े ने फैशन डिज़ाइनर सीमा गुजराल के कलेक्शन से पर्पल कलर का फ्लोई लहंगा-चोली पहना है
अदिति राव हैदरी ने वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला पर्पल फ्लोई लहंगा कैर
ी किया है
सोनम कपूर ने हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला पर्पल कलर का लहंगा पहना है
आलिया भट्ट ने फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची का बांधनी पर्पल कलर का लहंगा प
हना है, जिसमें वो काफी गॉर्जियस दिख रही हैं
Karwa Chauth 2024: अगर आपका भी है ये पहला करवाचौथ, तो इन आउटफिट्स के साथ लगाएं खूबसूरती में चार चांद
NEXT STORY