BOLLYWOOD
Karwa Chauth Mehndi Design 2024:
करवा चौथ पर अपने हाथों पर लगाएं ये फुल हैंड मेहंदी डिजाइन
By ANJALI DAHIYA
OCT 14, 2024
करवा चौथ पर अगर आप फुल हैंड मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं
शादी के बाद पहला करवा चौथ है तो आप मेहंदी के इस डिजाइन से भी आइडिया ले सकती हैं
इसमें फुल, हाथी, मोर, तबला और कलश जैसी कई चीजों का डिजाइन बनाया गया है
आप भी कई तरह के डिजाइन बना सकती हैं
करवा चौथ के लिए इस तरह का मेहंदी डिजाइन भी परफेक्ट फूलों और जाली से सजे इस डिजाइन को लगाना बेहद आसान हैं
अगर आपको मेहंदी लगानी आती है तो घर पर भी ये डिजाइन आसानी से लग सकती हैं
अगर आपको मेहंदी लगानी आती है तो घर पर भी ये डिजाइन आसानी से लग सकती हैं
साथ ही उंगलियों पर पत्तियों का डिजाइन कुछ यूनिक लग रहा है
अगर आपको फुल हैंड में सिंपल और सोबर मेहंदी डिजाइन लगवाना है तो आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं
आप मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं
करवा चौथ के लिए आप इस मेहंदी डिजाइन से भी आइडिया ले सकती हैं