BOLLYWOOD

Karwa Chauth Looks: इस बार शिल्पा शेट्टी के करवा चौथ लुक्स को करें रीक्रिएट

By PRIYA MISHRA

OCT 14, 2024

करवा चौथ का त्यौहार आने वाला है, ऐसे में महिलाएं सजने-संवरने  की पूरी तैयारी कर रही होंगी

 बॉलीवुड में भी करवा चौथ काफी धूमधाम से मनाया जाता है

खास तौर पर शिल्पा शेट्टी के करवा चौथ लुक्स की हर जगह तारीफ होती है

आप भी चाहे तो इस करवा चौथ शिल्पा शेट्टी के कुछ लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं

इस फोटो में शिल्पा शेट्टी ने लाल पारंपरिक साड़ी के साथ मैचिंग बोट नेक ब्लाउज पहना है

करवा चौथ पर शिल्पा शेट्टी ने सुर्ख रेड कलर की रफल डिज़ाइन साड़ी के साथ डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है

करवा चौथ के लिए आप शिल्पा की तरह लाल के बजाय शिमर साड़ी भी पहन सकती है

इस फोटो में शिल्पा शेट्टी ने लाइट येलो कलर की एंब्रॉयड्रेड साड़ी पहनी है, जिसमें पैच वर्क की डिटेलिंग है

शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ के लिए साड़ी के बजाय इस फोटो में लाल कलर का सिंपल सूट पहना है, जिसमें सुनहरे धागों से कढ़ाई की हुई है

गोटा पट्टी बॉर्डर वाले लाल साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने इस फोटो में मैचिंग कॉलर नेक ब्लाउज पहना है,जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है