BOLLYWOOD

Karwa Chauth Look: इस करवा चौथ पर इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स को करें रीक्रिएट, देखें तस्वीरें

By PRIYA MISHRA

OCT 14, 2024

करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है

 इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं

महिलाएं इसके लिए पहले से ही अपना आउटफिट तैयार करके रखती हैं, ताकि वो अच्छी लगें

करवा चौथ पर अच्छे से तैयार होकर अपने पति को करना चाहती हैं खुश,तो इसके लिए आप इन एक्ट्रेस के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं

इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा ने अंगरखा सूट और शरारा को स्टाइल किया है

 मार्केट में यह आपको सेम डिजाइन में तो नहीं मिलेगा,लेकिन आप मिलता-जुलता सूट खरीदकर पहन सकती हैं

अगर आप साड़ी पहनना चाह रही हैं, तो इसके लिए आप जेनिलिया जैसी साड़ी को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं

इस तरह की साड़ी आपको अलग डिजाइन और पैटर्न में मार्केट में मिल जाएगी

आप भी इस करवा चौथ पर माधुरी दीक्षित वाले लहंगा लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं

आप भी इससे मिलता-जुलता लहंगा खरीदकर वियर कर सकती हैं