BOLLYWOOD
Karwa Chauth Look 2024:
इस करवा चौथ पर इन एक्ट्रेस के लुक्स को करें रीक्रिएट
By ANJALI DAHIYA
SEP 27, 2024
इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा ने अंगरखा सूट और शरारा को स्टाइल किया है
यह सूट दिखने में सिंपल है, लेकिन इसकी एम्ब्राइडरी की वजह से ये क्लासी लग रहा है
इस तरह के सूट में आपको बॉर्डर पर एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा
वहीं शरारा आपको प्लेन डिजाइन का मिलेगा, इसके साथ जो दुपट्टा मिलेगा
उसका बॉर्डर भी सेम डिजाइन का मिलेगा, इससे सूट और भी अट्रैक्टिव और सुंदर लगेगा
मार्केट में यह आपको सेम डिजाइन में तो नहीं मिलेगा
लेकिन आप मिलता-जुलता सूट खरीदकर पहन सकती हैं
अगर आप साड़ी पहनना चाह रही हैं, तो इसके लिए आप जेनिलिया जैसी साड़ी को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी आपको अलग डिजाइन और पैटर्न में मार्केट में मिल जाएगी
इस साड़ी में ऑर्गेंजा फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही, बॉर्डर डिजाइन को थ्रेड और स्टोन के साथ क्रिएट किया गया है
इसके साथ पहनने वाला ब्लाउज भी टिश्यू सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया है
इस तरह से आपका साड़ी लुक परफेक्ट लगेगा
आप भी इस करवा चौथ पर माधुरी दीक्षित वाले लहंगा लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा, इसमें उन्होंने मल्टी कलर लहंगे को स्टाइल किया है
साथ ही, इसमें चौड़े बॉर्डर का डिजाइन बनाया गया है, इसके साथ ब्लाउज डिजाइन को भी कट वर्क में तैयार किया गया है
आप भी इससे मिलता-जुलता लहंगा खरीदकर वियर कर सकती हैं
NEXT STORY
Suit Neck Designs 2024: डीप नेक वाली ये नेकलाइन आपके सलवार-सूट के लिए रहेंगी बेस्ट