Bollywood

Karwa Chauth Latest Mehndi Design:करवा चौथ पर हाथों पर लगाएं लेटेस्ट डिजाइन के मेहंदी

By Arpita Singh

Sep 13,2024

करवा चौथ का दिन पति और पत्नी के बीच के प्यार, समर्पण और सम्मान का दिन है

इस दिन महिलाएं पारंपरिक तरीके से सजती-संवरती, 16 श्रृंगार करती हैं, हाथों पर मेहंदी लगाती हैं

करवा चौथ स्पेशल यह मेहंदी डिजाइन इस बार अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं, रंग चढ़ने के बाद ये डिजाइन बहुत सुंदर लगते हैं

करवा चौथ पर फुल हैंड मेहंदी लगानी है तो यह डिजाइन बहुत ही सुंदर है

करवा चौथ पर महेंदी के स्वास्तिक वाले ये डिजाइन खूब जचेंगे

बैक हैंड पर थोड़ा मॉर्डन लुक मेहंदी डिजाइन चाहती हैं तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं

गोल पैटर्न में महेंदी के ये डिजाइन हाथों पर खूब फबते हैं. इस करवा चौथ अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं

हाथों पर लगने के बाद मेहंदी के ये डिजाइन बहुत जंचते हैं. करवा चौथ के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन सर्च कर रही हैं तो इस करवा चौथ ये डिजाइन सेलेक्ट करें