BOLLYWOOD

Karwa Chauth Blouse Designs: इस करवा चौथ बॉलीवुड से इंस्पायर्ड ये 9 ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं

By PRIYA MISHRA

OCT 15, 2024

करवा चौथ का त्योहार सुहागन स्त्रियों के लिए खास महत्व रखता है,इस साल 20 अक्टूबर को यह त्योहार मनाया जाएगा

इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं 

इस खास दिन के लिए आप कुछ क्लासी और खूबसूरत ब्लाउज सिलवाएं जिससे आपका लुक और खूबसूरत दिखेगा

कॉर्सेट लुक वाला जान्हवी कपूर का यह ऑफ शोल्डर ब्लाउज बीडेड वर्जन के साथ ग्लैम लुक दे रहा ह

अगर आपका ब्लाउज शीयर फैब्रिक में है, तो करीना का यह हाई नेक फुल स्लीव ब्लाउज आपकी साड़ी के लुक को बढ़ा देगा

वाणी कपूर का यह ब्रॉड स्ट्रैप बैक ब्लाउज साड़ी फैब्रिक में बनवाना सही रहेगा, क्योंकि तभी इसका लुक उभरकर आएगा

कंगना रनौत का यह ब्लाउज श्रग स्टाइल में है और शीयर फैब्रिक पर ही इसे बनवाना सही रहेगा

डायना पेन्टी का यह हॉल्टर नेक ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ बहुत सुन्दर है

पूजा हेगड़े का स्ट्रिंग बैक ब्लाउज उनके लिए अच्छा है, जो डिफरेंट लुक चाहते हैं

कृति सैनन का यह फुल स्लीव ब्लाउज हाई नेक स्टाइल में है और इस मौसम में पहनने के लिए सही है

यह सिम्पल हॉल्टर नेक ब्लाउज एक जैसे फैब्रिक वाले ब्लाउज पर सही लगेगा

आप इस तरह के ब्लाउज स्कर्ट के साथ पहनने के लिए भी बनवा सकती हैं 

अनन्या पांडे का यह डीप प्लीजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्लीवलेस लुक में गॉर्जियस लग रही हैं