BOLLYWOOD

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर पहनें सोनारिका भदौरिया के जैसे आउटफिट, साड़ी से लेकर लहंगा तक रहेगा परफेक्ट

By ANJALI DAHIYA

OCT 02, 2024

करवा चौथ के दिन सबसे सही विकल्प शादी का लहंगा ही रहता है

अगर आपकी नई शादी हुई है तो शादी का लहंगा ही इस दिन पहनें

शादी का लहंगा पहनकर आपका लुक प्यारा दिखेगा

आप इसे पहनकर अपनी शादी की यादों को ताजा कर सकती हैं

इस तरह की बनारसी साड़ी सुहागिन महिलाओं पर काफी जचती है

ऐसी साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी कैरी करें

 इसके साथ अपने शादी की चुनरी कैरी करें

अगर नई-नई शादी हुई है तो आप कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं

अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो कांजीवरम साड़ी के साथ ब्लाउज अलग रंग का पहनें

ऐसी साड़ी के साथ बालों में जूड़ा बनाकर गजरा जरूर लगाएं

अगर आप करवा चौथ पर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जिसे पहनकर आपका लुक ग्लैमरस दिखे तो ये सूट एक बेहतर विकल्प है

सिल्वर बॉर्डर वाला ये स्लीवलेस सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा