BOLLYWOOD

Karwa Chauth 2024: इस करवा चौथ दिव्या खोसला कुमार के डिजाइनर ब्लाउज ट्राई कर दिखें सुपर स्टाइलिश

By PRIYA MISHRA

SEP 26, 2024

साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है जिसको कैरी कर हर भारतीय नारी बेहद शानदार दिखती हैं

अगर आप भी अपने साड़ी लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो दिव्या के कुछ खास ब्लाउज लुक्स ट्राई कर सकती हैं

इन स्पेशली डिजाइन्ड ब्लाउज लुक्स में न सिर्फ आप काफी कूल दिखेंगी बल्कि ये आपके साड़ी फैशन गेम को एलीवेट कर देगा।

 आपके ब्लाउज पैटर्न से आपकी साड़ी का लुक भी काफी हद तक अपग्रेड हो जाता है

ऐसे में अगर आप खास दिखना चाहती हैं तो दिव्या की तरह शैलो नेक स्टाइल ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं

हेवी एंब्राईडर्ड ट्यूब टॉप लुक वाला ये ब्लाउज आपकी बिलकुल प्लेन साड़ी को भी काफी खास बना सकता है

फ्रंट क्रॉस नेक स्टेप वाले इस ब्लाउज के साथ आप कैसी भी साड़ी पेयर कर सकती हैं, जो बेहद शानदार और जानदार लगता है

अगर आप भी एक ऐसा ही लुक चाहती हैं तो सिंपल येट स्टाइलिश इस खास ब्लाउज को अपना सकती हैं

 इस खास ब्लाउज में फ्लोई क्रोशिया स्लीव्स ने चार चांद लगा दिए हैं

हर दौर में स्टेप स्लीव ब्लाउज का चलन रहा है अपने सिंपल और खास लुक्स से ये ब्लाउज हर किसी को बेहद पसंद आते हैं